Breaking News

माध्यमिक विद्यालय सकतपुर विकासखंड गुना में लायंस क्लब ने बांटे 276 बच्चों को गर्म कपड़े और स्वेटर

माध्यमिक विद्यालय सकतपुर विकासखंड गुना में लायंस क्लब ने बांटे 276 बच्चों को गर्म कपड़े और स्वेटर   


                             गुना -  शासकीय माध्यमिक विद्यालय उदयपुर सकतपुर विकासखंड गुना जिला गुना में 276 बच्चों को लायंस क्लब गुना के सहयोग से गर्म कपड़े और स्वेटर का वितरण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरीश रात्ररा जिला अध्यक्ष लाइंस क्लब गुना, विशिष्ट स्थिति श्री जगबीर सिंह चौहान सरपंच ग्राम पंचायत सकतपुर श्री प्रभात गोंडल श्री रवि मंगल श्री महेश रघुवंशी जी श्री अमरजीत जी सलूजा लायंस क्लब सदस्यका, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार शर्मा ने की कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रचलित कर और माल्यार्पण कर किया गया मां सरस्वती की वंदना छात्रा कुमारी कामिनी कुशवाहा खुशबू कुशवाहा और सपना केवट द्वारा कर की गई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम नगर मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश ओझा बताया में कक्षा 1 से लेकर आठ तक के सभी बच्चों को गर्म कपड़े और स्वेटर का वितरण सभी अतिथियों के द्वारा किया गया ठंड के इस मौसम में सभी बच्चे गर्म कपड़े और स्वेटर पाकर बहुत प्रसन्न हुए और बाल कैबिनेट और विद्यालय परिवार ने लायंस क्लब और अतिथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ श्री मनोज कुमार टाटिया ,श्रीमती ममता मोहन मैडम ,श्री सत्येंद्र रघुवंशी, मिलयानी मैडम और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं