श्री महावीर जिनालय में हुई धर्म देशना, हीरेंद्र सिंह बंटी बना दादा भाई ने लिया आर्शीर्बाद
श्री महावीर जिनालय में हुई धर्म देशना, हीरेंद्र सिंह बंटी बना दादा भाई ने लिया आर्शीर्बाद
आरोन- नगर में चातुर्मास कर रहे परम पुज्य मुनि108 श्री दुर्लभ सागर जी महाराज की विशेष धर्म देशना नगर में स्थित मैं श्री महावीर जिनालय में हुई कार्यकृम की शुरुआत आज सुबह बड़े जैन मंदिर में 29 बेदियों पर विराजमान श्री जी पर विशेष शांतिधारा अभिषेक के साथ हुई जिसमे मुर्ति पुर्ण्याजक परिवारों के साथ लकी ड्रा कुपन द्वारा निकले नाम द्वारा पुर्ण्याजक परिवारों ने की दोपहर में बड़े जैन मंदिर जी से मुनिश्री के साथ सकल जैन समाज के साथ जुलुस श्री महावीर जिनालय पहुंचा जहां पर जिनालय जी के अध्यक्ष श्री अशोक जी मोहटी एवं महावीर जिनालय मंदिर की कमेटी ने मुनि श्री की भव्य आगवानी की जहाँ पर मुनि श्री धर्मसभा को संबोधित किया धर्मसभा राधौगढ़ विधान प्रत्याशी हीरेन्द्र सिंह बंटी बना जी ने मुनिश्री का आर्शीर्वाद लेने पहुंचे मुनि श्री के चरणों में श्रीफल भेंट कर आर्शीर्बाद प्राप्त किया जहाँ पर श्री महावीर जिनालय कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक जी मोहटी एवं ट्रस्ट कमेटी चातुर्मास कमेटी गौशाला कमेटी द्वारा उनका शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया दादा भाई के साथ मण्डल अध्यक्ष मुनेश जी वॉखर पार्षद बृजेंद्र सिंह राजपूत पार्षद सोनू लांच श्री कैलाश चंद कपुर चंद आशीष डिम्पी राजीव भुगनपुर सुरेश दीपक खिरिया गुलाबचंद वीरेंद्र वर्तन आजाद आर्पित सकल दिगम्बर जैन समाज उपिस्थित रही समस्त कार्यकृम की जानकारी जैन समाज प्रचार मंत्री के के सरकार द्वारा दी गई




कोई टिप्पणी नहीं