बंद हड्डी मिल में फिर मिली गौवंश की हड्डियाँ, बदबू और प्रदूषण की शिकायत पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
बंद हड्डी मिल में फिर मिली गौवंश की हड्डियाँ, बदबू और प्रदूषण की शिकायत पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
गुना (अभिनय मोरे)। शहर के वार्ड 22 में स्थित बंद पड़ी हड्डी मिल में अवैध रूप से गौवंश की हड्डियाँ जमा किए जाने का मामला एक बार फिर सामने आया है। स्थानीय निवासियों और गौसेवकों की शिकायत पर प्रशासन ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर भवन को जेसीबी से ढहाकर अवैध भंडारण को हटवाया।
6 महीने पहले बंद हुई थी मिल
करीब छह महीने पूर्व मिल से उठ रही दुर्गंध और प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने इसे बंद करा दिया था। इसके बावजूद हाल ही में आरोप लगे कि आरोन क्षेत्र का एक व्यक्ति फिर से यहां हड्डियाँ रख रहा था, जिससे आसपास के मोहल्लों में बदबू फैलने लगी थी।
शिकायत मिलते ही प्रशासन हरकत में
बुधवार सुबह स्थानीय निवासियों और गौसेवकों ने कलेक्टर, नगर पालिका और सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए:
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, नगर पालिका सीएमओ, और राजस्व टीम
टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुँची। निरीक्षण के बाद अवैध रूप से बने और उपयोग में लिए जा रहे हिस्से को जमींदोज कर दिया गया।
स्थानीय लोग बोले—दुर्गंध से जीना मुश्किल
आस-पास के लोगों का कहना है कि कई दिनों से हवा में तेज दुर्गंध फैल रही थी, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा परेशानी होती थी। वे लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
.jpg)



कोई टिप्पणी नहीं