Breaking News

जलेबी महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी गोस्वामी श्री विट्ठलनाथ जी की 510वीं जयंती

जलेबी महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी गोस्वामी श्री विट्ठलनाथ जी की 510वीं जयंती


पुष्टि भक्ति केंद्रों पर दो दिवसीय कार्यक्रम 12–13 दिसंबर को



गुना। पुष्टिमार्गीय वैष्णव परंपरा के महान आचार्य गोस्वामी श्री विट्ठलनाथजी (गुसाईं जी) की 510वीं जयंती इस वर्ष ‘जलेबी महोत्सव’ के रूप में उल्लासपूर्वक मनाई जाएगी। अंचल के पुष्टि भक्ति केंद्रों, सत्संग मंडलों और मंदिरों में व्यापक तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।


अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन के अनुसार, 12 और 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में


अखंड नामजप, प्रभातफेरी, विशेष मनोरथ, पलना महोत्सव, तिलक आरती, नंदमहोत्सव जैसे धार्मिक अनुष्ठान विशेष आकर्षण रहेंगे।



श्रीनाथजी मंदिर, गुना में मुख्य कार्यक्रम


12 दिसंबर, शुक्रवार से अखंड नाम जप के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

13 दिसंबर की सुबह श्रीनाथजी मंदिर, गुना से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए भक्तिमय वातावरण बनाएगी।


अंचल के 250 ग्राम होंगे शामिल


अंचल के लगभग 127 पुष्टिमार्गीय सत्संग मंडलों और 250 से अधिक ग्रामों में भी गुसाईंजी के प्रकटोत्सव पर विशेष आयोजन किए जाएंगे।

क्षेत्र में लगभग ढाई लाख से अधिक पुष्टिमार्गीय श्रीकृष्ण भक्त इन संस्थानों से जुड़े हुए हैं, जिनके सक्रिय सहभाग के चलते कार्यक्रम अत्यंत भव्य रूप लेने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं