Breaking News

धुरंधर का ख़ुमार बरक़रार! ‘धुरंधर’ ने अब तक की कमाए ₹159.40 करोड़

धुरंधर का ख़ुमार बरक़रार! ‘धुरंधर’ ने अब तक की कमाए ₹159.40 करोड़



फिल्म ने मंगलवार को ₹28.60 करोड़ की कमाई के साथ धमाकेदार प्रदर्शन किया जो सोमवार की तुलना में 18% की बेहतरीन बढ़त है और भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन ₹159.40 करोड़ तक पहुँच गया।


जियो स्टूडियोज़ और बी62 स्टूडियोज़ की आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म लगातार शानदार ग्रोथ दिखा रही है, जो देशभर के दर्शकों के जबरदस्त क्रेज़ को और मजबूत साबित करती है।


ओपनिंग वीकेंड: ₹106.50 करोड़

सोमवार: ₹24.30 करोड़

मंगलवार: ₹28.60 करोड़


कुल: ₹159.40 करोड़ NBOC (इंडिया)

कोई टिप्पणी नहीं