जिला न्यायालय के न्यायधीश द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को किया गया फूड बास्केट वितरण
जिला न्यायालय के न्यायधीश द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को किया गया फूड बास्केट वितरण
गुना -जिला कलेक्टर के निर्देशन एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले को टीबी मुक्त बनाने का प्रयास सतत रूप से जारी है इसी क्रम में आज जिला न्यायालय गुना के न्यायधीश श्री राजकुमार तोरानीय द्वारा स्वयं को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत करवाकर 6 टीबी मरीजो को गोद लेकर उन्हें पोषण युक्त फूड बास्केट उपलब्ध करवाई गई जिसका वितरण जिला क्षय केन्द्र के कर्मचारिओ के माध्यम से किया गया इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ अनुराग जैन द्वारा बताया गया कि इस अभियान में समाज के सभी सक्षम वर्ग जैसे जनप्रीतिनिधि,व्यापारी,अधिकारी,कर्मचारी,समाजसेवी संगठन एवम आम नागरिक आदि शामिल होकर टीबी मरीज को गोद लेकर कम से कम 6 माह तक पोषण युक्त फूड बास्केट उपलब्ध करवा सकते है यह बास्केट प्रोटीन युक्त आहार की होती है जो मरीज की टीबी रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है




कोई टिप्पणी नहीं