सुबह-सुबह ‘पट्टीधारी’ चोर की एंट्री
सुबह-सुबह ‘पट्टीधारी’ चोर की एंट्री, दुकानों के ताले उड़ाए – नकद और मोबाइल लेकर फरार
गुना एबी रोड स्थित जिला पंचायत कॉम्पलेक्स में बुधवार तड़के एक ऐसी चोरी हुई जिसने पूरे व्यापारी समाज को चौंका दिया। ‘पट्टीधारी’ चोर की यह वारदात चर्चा में है, क्योंकि उसने सुबह-सुबह सड़क पर आवाजाही होते हुए भी बड़ी सफाई से चोरी की और अपनी पहचान छिपाने के लिए आँखों पर पट्टी बांध रखी थी।
वारदात की पूरी कहानी
बुधवार सुबह लगभग 6 बजे यातायात थाना के सामने, जिला पंचायत कॉम्पलेक्स में एक चोर पट्टी बाँधकर दाखिल हुआ। सबसे पहले उसने दुकान क्रमांक दो, विश्वविद्यालय काउंसलिंग सेंटर का शटर उचकाया। इस दुकान से लगभग छह हजार रुपये नकद व करीब पंद्रह हजार का मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद वह बगल की दो दुकानों—फेयर डील प्रॉपर्टी ऑफिस और ख्याति कंस्ट्रक्शंस—में गया, लेकिन वहाँ उसे कोई कीमती सामान नहीं मिला।
CCTV फुटेज में कैद
शहर में हुए इस दुस्साहसिक चोरी की ख़बर शहर में फैल गई। दुकान मालिकों ने जैसे ही ताले टूटे देखे, तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई है, जिसमें वह आँखों पर पट्टी बाँधकर चोरी करते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाशी शुरू कर दी है।
व्यापारी समाज में नाराज़गी
घटना के बाद व्यापारी काफी रोष में हैं। उनका कहना है कि एबी रोड जैसे मुख्य स्थान पर जिला पंचायत कॉम्पलेक्स में पुलिस थाना के ठीक सामने हुई चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर सबाल उठते हैं। लगातार हो रहीं वारदातों के चलते व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात की गश्त बढ़ाने की पुरजोर मांग की है।
पुलिस कार्रवाई और मांग
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारियों ने प्रशासन को जिला पंचायत कॉम्पलेक्स और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा मिले और गश्त तेज करने की मांग की है।इस वारदात ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा और अपराध रोकथाम को लेकर बहस शुरू कर दी है। व्यापारी वर्ग प्रशासन से पूरी सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं।




कोई टिप्पणी नहीं