Breaking News

एफ.एल.एन. मेला का हुआ सफल आयोजन

एफ.एल.एन. मेला का हुआ सफल

आयोजन


मुंगावली (अशोकनगर)। मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों की तरह ही मुंगावली विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के अंतर्गत ईपीएस शाला में भी एफ.एल.एन. (Foundational Literacy and Numeracy) मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।


मेले में कक्षा एक एवं दो के बच्चों के स्तर के अनुसार कौशल और गतिविधि आधारित विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और सीखने की क्षमता का प्रदर्शन किया। इन स्टॉलों में प्रदर्शित शैक्षणिक सामग्री का अवलोकन न केवल शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बल्कि उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक किया।


कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता के आधार पर एफ.एल.एन. मेला रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किए गए।


प्रथम स्टॉल – बच्चों का रजिस्ट्रेशन।


द्वितीय स्टॉल – बौद्धिक विकास पर केंद्रित, जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रम से लगाने जैसी गतिविधियाँ हुईं।


तृतीय स्टॉल – भाषा विकास हेतु चित्र वाचन और प्रश्नोत्तर गतिविधियाँ आयोजित की गईं।


चतुर्थ स्टॉल – गणितीय पूर्व तैयारी के लिए आकार पहचान (त्रिभुज, गोला, स्टार), गिनती, अंक पहचान एवं जोड़-घटाना शामिल रहा।


पंचम स्टॉल – बच्चों का कोना, जिसमें शारीरिक विकास हेतु रंग भरना, भाषा विकास हेतु अक्षर लेखन, सरल शब्द लेखन, अपना नाम लिखना, तथा सामाजिक-भावनात्मक विकास हेतु भाव पहचान की गतिविधियाँ रखी गईं।


इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भाषाई एवं सामाजिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन अत्यंत उत्कृष्ट रहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका माधुरी सुमन, दीपिका शर्मा, सविता साहू, सुषमा शर्मा, गजेन्द्र अहिरवार, प्रमोद सिंह दांगी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना जादौन एवं सहायिका हेमलता नामदेव सहित अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं