शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता के लिए जूनियर रेडक्रॉस द्वारा आयोजित की कार्यशाला
शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता के लिए जूनियर रेडक्रॉस द्वारा आयोजित की कार्यशाला।
भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय एवं आयोजक कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र ग्वालियर द्वारा शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला जूनियर रेडक्रॉस के तत्वाधान में अशासकीय सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरा गुना में रोजगार कौशल के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 से 30 अक्टूबर किया जा रहा है। जिसमें शासकीय अशासकीय विद्यालयों के जूनियर रेडक्रॉस,स्काउट गाइड,एन सी सी एन एस एस के बच्चों को बच्चों को उक्त कार्यशाला में बुलाया गया है।जो दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सीखेंगे।बच्चों को लखन प्रजापति मिट्टी के खिलौने ,सुमन करेले जूट के सजावटी सामान, सुश्री फिरोज जहा जरी का सामान, रमेश कुमार कुरेले,लकड़ी एवं बम्बू से सजावटी सामान का निर्माण करना का कार्य प्रशिक्षण विशेषज्ञ द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें बच्चों को भारतीय संस्कृति कला एवं आधुनिक कला के समानों के निर्माण की जानकारी दी जा रही हैं। जिसे बच्चे अपनी रुचि अनुसार अपने कैरियर में भी अपना सकते है।
कार्यशाला का उद्घाटन डॉ एल एन शर्मा चेयर मेन, डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी सचिव , चंद्रेश जैन जी जे आर सी प्रभारी एवं प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह बैस,अजय कुमार चौधरी एल डी सी वस्त्र मंत्रालय शिल्प विभाग अतिथि ने किया गया।जिला जूनियर रेडक्रॉस पदाधिकारी प्रताप नारायण मिश्रा जिला संगठक ,नीतेश जैन काउंसलर, राखी नामदेव महिला काउंसलर, द्वारा पधारे प्रशिक्षक विशेषज्ञ एवं उपस्थित अतिथियों का स्कार्फ एवं बेच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र ब्रह्मभट्ट जिला काउंसलर जूनियर रेडक्रॉस गुना द्वारा किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं