Breaking News

आंगनबाडी़ केंद्र में मातृ वंदना सप्‍ताह का आयोजन

आंगनबाडी़ केंद्र में मातृ वंदना सप्‍ताह का आयोजन


गुना -आंगनवाडी केंद्र पवन कॉलोनी में मातृ बंदना सप्ताह का आयोजन किया गया।  इस दौरान महिलाओं को गर्भावस्‍था एवं प्रसव के दौरान देखभाल के बारे में बताया गया तथा टीकाकरण, आयरन की गोली, स्वास्‍थ्‍य जांच, की जानकारी दी गई। चित्रों के माध्यम से विविधतापूर्ण पौष्टिक आहार के बारे में समझाया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी विस्तार जानकारी दी गई। 


आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह के दौरान मातृ वंदना सप्ताह का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम ‘’मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति’’ है। सप्ताह के दौरान योजना की प्रचार-प्रसार हेतु सेल्‍फी, रंगोली, गोद भराई, आदि गतिविधियां की जा रही है । हितग्राहियों से संपर्क कर छूटे हुये हितग्राहियों के आवेदन भरवाये जा रहे है।


इस अवसर पर रोटरी क्लब गुना की ओर से एडॉप्‍ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र हेतु खिलौने, ड्राइंग बुक, कलर्स, बच्चों को सीखने हेतु चार्ट, पोषण कॉर्नर हेतु खाद्य सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री देवेन्‍द्र रघुवंशी, सचिव श्री गौरव उपाध्‍याय, श्री एस. के. सक्‍सेना,  श्री सुनील अग्रवाल, श्री श्रवण एबट एवं श्री जगमोहन बंसल उपस्थित रहे। कार्यकर्ता पूजा रजक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कोई टिप्पणी नहीं