सुनील मालवीय के निवास पर प्रभारी मंत्री का आगमन, चुनरी और श्रीफल से किया स्वागत
सुनील मालवीय के निवास पर प्रभारी मंत्री का आगमन, चुनरी और श्रीफल से किया स्वागत
गुना। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील मालवीय एवं युवा पार्षद तरुण मालवीय के निवास पर पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक रूप से माता जी की चुनरी और श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मालवीय परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुनील मालवीय के लंबे सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे वाल्मीकि समाज के एक ईमानदार और समर्पित नेता हैं, जिन्हें वे पिछले 30–35 वर्षों से व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। उन्होंने बताया कि सुनील मालवीय ने वरिष्ठ भाजपा नेता बड़े महाराज साहब के साथ संगठन में लंबे समय तक सक्रिय भूमिका निभाई है तथा हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, महामंत्री रविंद्र रघुवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, पार्षद दिनेश शर्मा, शहर काज़ी नुरुल्लाह युसूफ, अविनाश राठौर, संजय करोसिया, मुकेश डगोरिया, नीरज बिलारवन, यशवंत तेजस्वी, आकाश लोहाट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पार्षद दिनेश कोरी, बृजेश राठौर, रवि मालवीय और विशाल मालवीय भी अतिथियों के स्वागत एवं आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान समुदाय के लोगों ने प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मंत्री ने सभी को सकारात्मक समाधान का भरोसा दिलाया।




कोई टिप्पणी नहीं