Breaking News

जाहन्वी कोचिंग सेंटर पर मनाया गया बाल दिवस

जाहन्वी कोचिंग सेंटर पर मनाया गया बाल दिवस



गुना। वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी में जाहन्वी कोचिंग सेंटर पर मनाया गया 14 नवंबर को भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्मदिन एवं बाल दिवस, इस अवसर पर जाहन्वी कोचिंग सेंटर की डायरेक्टर नीलम ओझा ने बाल दिवस पर उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। जो कि कल के निर्माता भी कहे जाते हैं। देश का भविष्य बच्चों पर ही निर्भर है। क्योंकि यदि बच्चों का अच्छा भविष्य होगा। तो आने वाले समय में भारत का भी बेहतर भविष्य होगा। चाचा नेहरू छोटे-छोटे बच्चों को भी विशेष प्रेम करते थे। इस कारण से हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन बच्चों के भविष्य और उनके अधिकारों की बात की जाती है। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। एवं हॉफ ईयरली एग्जामिनेशन पर अच्छे अंक लाने पर सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जाहन्वी कोचिंग सेंटर की डायरेक्टर नीलम ओझा, परिवार के सदस्य एवं बच्चे मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं