डीआरयूसीसी मेम्बर सुनील आचार्य ने बैंडरो और उनके ठेकेदारो को लगाई फटकार
डीआरयूसीसी मेम्बर सुनील आचार्य ने बैंडरो और उनके ठेकेदारो को लगाई फटकार
गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने आज गुना स्टेशन जाकर स्टेशन प्रबन्धक महोदय और आर पी एफ टी आई श्री डावर जी के साथ स्टेशन का भृमण किया जहा खान पान के स्टोलो का निरीक्षण किया खुदरा मूल्य वस्तुओ को विक्रय किया जा रहा उनकी एक्सपाइरी डेट को देखा रेल प्रशासन के नियम के अनुसार कितना कितने कीमत की बस्तु को रेल यात्रियो को देना है उस वस्तु को सुनील आचार्य ने वही तोल कर देखा जो मांप दंड के अनुसार पाया रेल मांप दंड के अनुसार समोसे के साथ चटनी या शोष देना होता है परन्तु बैंडरो के पास समोसे के साथ चटनी देते हुये नही पाये गये जिस पर डीआरयूसीसी मेम्बर सुनील आचार्य बैंडरो और उनके ठेकेदारो को फटकार लगाते हुये हिदायत दी की आगे अगर एसा पाया गया तो रेल प्रशासन से दुकान को खत्म करवा दिया जायेगा जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने स्टोलो के अंदर जाकर रेल यात्रियो की बैचने बाली खाद्य सामग्री को बारीकी से जांच की सुनील आचार्य ने पानी की व्यवस्था को भी देखा जो सही पायी गयी कई जगह नल की टोटिया लगना है ।
जिसे स्टेशन प्रबन्धक महोदय को बताया लेटबाथ शौचालय की सफाई को भी देखा जो साफ पाई गयी परन्तु रेट लिस्ट नही जिससे यह जाहिर होता है कि शौचालय बाले यात्रियो से फ्रेश होने के रेट लिस्ट से अधिक पैसा बसूल कर रहे जो यात्री हित में नही है जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य रेल यात्रियो से आवाहन किया है कि किसी भी स्टेशन पर खाद्य सामग्री लेने पर खुदरा मूल्य से कोई अधिक पैसा लेता है तो शिकायत अवश्य या मुझे फोन करे हर स्टेशन पर पानी की वाटल की कीमत 15 रुपये रेलवे ने निर्धारित की अगर कोई ज्यादा पैसा ले रहा है तो अवश्य बताये सुनील आचार्य ने ने बताया कि भोपाल जवलपुर कोटा मंडल के मध्य के किसी स्टेशन की एसी घटना को मुझे सूचित करे सुनील आचार्य ने सभी बैंडरो और ठेकेदारो को हिदायत दी है कि सभीबेंडर युर्निफार्म पहने हाथो में ग्लवज और सिर पर भी नेट लगाये और रेल यात्रियो को स्टेशन रेलवे मांपदंड के अनुसार ही बस्तुओ को विक्रय करे अन्यथा अब आगे पाये जाने पर लाइसेंस केंसिल हो जावेगा सभी ने मांफी मागते हुये कहां अब आगे एसा नही होगा।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे





कोई टिप्पणी नहीं