अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय विधि महाविद्यालय,गुना में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय विधि महाविद्यालय,गुना में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
गुना -म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री वीरेन्द्रसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय विधि महाविद्यालय, गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा अपने उद्धबोधन में साक्षरता का अर्थ एवं साक्षरता को संस्कारों से जोड़ने की बात कही एवं सभी छात्रों को प्रेरित किया कि वो कम से कम एक व्यक्ति को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें एवं उसे प्राप्त करें। इस अवसर पर सुश्री विभूति तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाली सेवाओं एवं योजनाओं से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को अवगत कराते हुए बतलाया कि प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता, विधिक परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता हैं। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस जो कि हर वर्ष 08 सितम्बर को बनाया जाता है के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य समाज में साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाना हैं।
शिविर का संचालन एवं आभार श्रीमति अनीता गहलोत, प्राध्यापक विधि महाविद्यालय, गुना द्वारा किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं