Breaking News

बाढ़ पीड़ितों का छलका दर्द

बाढ़ पीड़ितों का छलका दर्द 


गुना -गुना में बाढ़ पीड़ित नानाखेड़ी मैं घर घर जाकर उनकी समस्या सुनी और जाना कि उनकी क्या नुकसान हुआ है बाढ़ की वजह से नाना खेड़ी में घर-घर में पानी भरा है और घर घर में कुछ ना कुछ नुकसान हो रहा है वहां के हालात देखकर लगा कि बाढ़ पीड़ितों की हालत बहुत बद से बदतर होती जा रही है क्योंकि पिछले साल भी जो बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा मिलना था वह अभी तक भी नहीं मिला सब की यही शिकायत सुनने को मिली की बाढ़ पीड़ितों का पिछली बार का मुआवजा भी अभी तक नहीं मिला तो इस बार क्या मिलेगा पर लोग बहुत दुखी हैं बाढ़ पीड़ित इलाके को देखने पहुंची पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उषा विजय वर्गी और कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति महिला बैंक जिला अध्यक्ष बिंदु सिंह और सभी का यही कहना है कि हमारे यहां ना तो नाली है ना रोड है कच्चे मकान है पानी भरता है और सरकार भी उनकी तरफ ना ध्यान दे रही है ना उनकी सुन रही है बस बाधा करती हैं और कुछ नहीं मिलता।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं