Breaking News

दस दिवसीय गणेशोत्सव का अनंत चौदस पर हुआ भव्य समापन

दस दिवसीय गणेशोत्सव का अनंत चौदस पर हुआ भव्य समापन

हिउस ने किया विमानों, अखाड़ों, कलाकारों, मीडियाकर्मियों का ऐतिहासिक स्वागत
गणेशोत्सव भारतीय सामाजिक एकता का प्रतीक - कैलाश मंथन
सर्व धर्मों, समाजों एवं संगठनों में राष्ट्रीय एकता की महत्ती आवश्यकता- कैलाश मंथन


गुना। दस दिवसीय गणेशोत्सव का भव्य समापन अनंत चौदस पर भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर विराट हिन्दू उत्सव समिति के संयोजक कैलाश मंथन के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय नि:शुल्क गीता वितरण मिशन, हिउस, चिंतन मंच के तहत घर-घर नि:शुल्क गीता वितरण किया गया। विराट हिउस के तहत शहर एवं जिले में स्थापित सभी मिट्टी की श्रीगणेश प्रतिमाएं अनंत चौदस के दिन विसर्जित कर दी गई। इस अवसर पर पानी के स्त्रोतों पार्वती, सिंध नदियों सहित बड़े तालाबों पर विशेष सुरक्षा दस्ते एवं गोताखोरों की तैनाती रही। डोल ग्यारस के बाद अनंत चौदस पर भी एक सैकड़ा से अधिक विमानों, अखाड़ों, कलाकारों, मीडियाकर्मियों सहित प्रशासन के अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। नारी जाति को चेतना प्रदान करने के लिए प्रयासरत अनेकों महिला नेत्रियों को भी सम्मान पत्र दिया गया।


अनंत चौदस एवं डोल ग्यारस पर निकाले गए विशाल चल समारोह के सफलता पूर्वक आयोजन पर स्वागत समिति के संयोजक एवं विराट हिन्दू उत्सव समिति, चिंतन मंच के संचालक कैलाश मंथन ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि वर्तमान समय में सर्व धर्मों, समाजों एवं संगठनों में राष्ट्रीय एकता की महत्ती आवश्यकता है। सभी समाजों के बड़े पर्व, उत्सवों के अवसर पर इस एकता के दर्शन होते हैं। अंचल एवं शहर में हुए अनंत चौदस एवं डोल ग्यारस महोत्सव के निर्विध्न संपन्न होने पर विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सभी कार्यकर्ताओं एवं मीडियाकर्मियों को धन्यवाद, सम्मान पत्र प्रेषित कर सहयोग के लिए आभार माना।


इस मौके पर हिउस एवं चिंतन मंच के तहत श्रीगणेश विमानों का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की टीम ने श्री गणपति के एक सैकड़ा विमानों, अखाड़ों, समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों, जनप्रतिनिधियों को श्रीगणेश सम्मान पत्र, श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, मीडियाकर्मियों, विभिन्न जाति धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने सभी का सम्मान कर गणेशोत्सव महोत्सव को सामाजिक एवं धार्मिक एकता का प्रमुख पर्व बताया। ऐसे अवसरों पर सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भाव एवं एकता की झलक दिखाई देती है। 

कोई टिप्पणी नहीं