आरक्षक संदीप कुमार सैनी की मानवता की वजह से बची बच्चे की जान
आरक्षक संदीप कुमार सैनी की मानवता की वजह से बची बच्चे की जान
गुना -दिनांक 10.09.2022 को प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी क्रमांक 19168 गुना स्टेशन आगमन पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर आरक्षक संदीप कुमार सैनी के पास एक यात्री आया एवं बताया कि उसकेे 10 माह के बच्चे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है एवं मदद हेतू आग्रह किया। तद्उपरान्त आरक्षक संदीप कुमार सैनी के द्वारा बच्चे को देखने पर पाया कि उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी एवं सुस्त था। आरक्षक ने मानवीय रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बच्चे को रेलवे चिकित्सालय गुना में साथ लेकर गये परन्तु रेलवे चिकित्सक द्वारा बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय गुना रेफर कर दिया बाद आरक्षक के द्वारा उक्त बच्चे को जिला चिकित्सालय मंे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। उक्त बच्चा नर्सिंग ऑफिसर नविता ठाकरे व नर्सिंग स्टाफ संगीता के पास ईलाजरत है। बाद जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि श्री विष्णु सिंह राठौड़ पिता शिवपाल राठौड़ निवासी-गोरिया खेड़ा, पोस्ट भानपुरा, थाना माचलपुर गोरिया खेड़ा, राजगढ़ (मध्य प्रदेश) मो. न. .6264375009 गाडी क्रमांक 19168 में जनरल टिकट नम्बर यू.ए.ई.19857243, यू.ए.ई.19857244 से वाराणसी से उज्जैन की यात्रा कर रहे थे कि उनके बच्चे हिमांशु राठोर की अचनक तबीयत खराब हो गई।
उक्त बच्चे के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तो पाया कि बच्चे की तबीयत वर्तमान में ठीक है। आरक्षक की त्वरित कार्यवाही से बच्चे की जान बच गई जिसके लिये परिवारजनो ने धन्यवाद दिया।
आर पी एफ जवान और आर पी एफ टी आई की तत्परता के कारण वनारस आ रहे एक दंपति की जान बची तुरंत खबर मिलने पर रेल अस्पताल से प्राथमिक उपचार कराकर गुना सिविल अस्पताल में मूर्छित अवस्था में भरती कराया दिन भर बच्चे को होश नही आया सीरियस था 6 बजे के लगभग बच्चे को होश आया आर पी एफ जबान श्री संदीप सैनी के साथ जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य भी सिविल अस्पताल पहुंचे और उसके माता पिता हाल पूछा बच्चा अब स्वस्थ है।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे





कोई टिप्पणी नहीं