Breaking News

अधिकारियों के ध्यान न देने से हो रही दुघर्टना

अधिकारियों के ध्यान न देने से हो रही दुघर्टना


गुना -कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति महिला विंग जिला अध्यक्ष बिंदु सिंह सभी पत्रकारों से अपील बरसात के बाद हालात देखने को मिल रहे है जगह-जगह गुना मैं हर जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे  देखने को मिल रहे है और सड़क जगह जगह पूरी तरह खराब हो रही है जिसकी वजह से एक्सीडे़ट की स्थिति बनी हुई है कल मेरे बेटे का भी भुल्लनपुरा चौराहे पर इन गढो कि वजह से हाथ  फ्रेक्चर हो गया, इन गड्ढों की वजह से कितनी परेशानी झेलनी पड़ रही है जगह जगह रोड पर रोज परेशानी देखने को मिल रही है जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाए जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही है। 

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं