मैरिज गार्डनों में पार्किंग की व्यवस्था नही है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही
दुर्घटनारहित आवागमन रहे सुनिश्चित – अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
मैरिज गार्डनों में पार्किंग की व्यवस्था नही है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही
गुना -अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कहा कि जिले में दुर्घटनारहित आवागमन जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। बैठक के आरंभ में अपर कलेक्टर द्वारा विगत 29 जुलाई 2022 को आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन के बारे में चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने स्पीड ब्रेकर के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य सडक मार्गो से जुडने वाली समस्त ग्रामीण सड़क मार्ग लिंक रोड पर उचित दूरी पर मानक स्पीड ब्रेकर बनाये जाएं। इसके साथ ही जिन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर्स पर रोड मार्किंग धूमिल अथवा स्पष्ट हो चुकी है, उन्हें पुन: रि-पेंट कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने गुना शहर में प्रमुख स्थानों पर तेजगति से चलने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के संबंध में चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग को दिए।
मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा वाहन पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में अपर कलेक्टर को जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि शहर में संचालित ऐसे मैरिज गार्डन जिनके पास पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था नही है, उनके विरूद्ध धारा 133 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किये जाकर अंतरिम आदेश पारित किया गया तथा संधु लैण्ड मार्क मैरिज गार्डन संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई। प्रकरण विचाराधीन है। उक्त संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना ने बताया कि निकाय द्वारा मैरिज गार्डनों की सूची तैयार करायी गई है। जिन मैरिज गार्डनों में पार्किंग की व्यवस्था नही है, उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अतिरिक्त बस स्टेण्ड की आवश्यकता पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुना द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वयं उनके द्वारा बजरंगगढ़ रोड बायपास स्थित शनि मंदिर के सामने सड़क के दूसरी तरफ के स्थान का संयुक्त निरीक्षण करने पर उक्त स्थान आरोन बस स्टेण्ड हेतु उपर्युक्त पाया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना द्वारा बताया गया कि उप पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ संयुक्त रूप से नवीन बस स्टेण्ड की स्थापना हेतु बजरंगगढ रोड बायपास पर आरोन बस स्टेण्ड हेतु स्थल निरीक्षण किया गया था। चयनित स्थल पर बस स्टेण्ड हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बैठक के दौरान नानाखेडी सामरसिंगा होटल के सामने दुर्गा तोल कांटा अन्य किसी जगह शिफ्ट कराये जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त कार्य हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
हाथ ठेला व्यवसायियों के लिए पृथक हॉकर्स जोन के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि हाथ ठेला व्यवसायियों के लिए पृथक से संजय स्टेडियम, कोर्ट के पीछे हॉकर्स जाने का निर्माण कराया जा रहा है। आबंटन उपरांत हाथ ठेला स्थापित कराने की कार्यवाही की जावेगी। जिले के ब्लैक स्पॉट पर परिशोधन कार्यवाही के संबंध में परियोजना निदेशक, भा.रा.रा.प्रा.प.क्रि.ई. ग्वालियर ने बताया कि जिले के समस्त ब्लैक स्पॉटों पर परिशोधन कार्य करा दिया गया है। संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल द्वारा बताया गया कि गुना-आरोन-सिंरोज राज्य राजमार्ग क्रमांक-23 पर चिन्हित सेमरी मोड ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं रोकने हेतु परिशोधन कार्य कंशेसनायर द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत स्पीड लिमिट, संकेतात्मक बोर्ड, जेबरा क्रासिंग मार्किंग, रोड मार्किंग का कार्य एवं सुपरएलिवेशन पर गार्ड पिलर लगाए गए हैं।
आज आयोजित बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पीके श्रीवासतव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र एस गौतम, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया, सहायक प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री एके गुप्ता, सहायक प्रबंधक मध्यप्रदेश सडक श्री दीपक नामदेव, सूबेदार यातायात गुना श्री हर्षराज यादव उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं