Breaking News

रजक समाज ने भगवान रणछोड़ मंदिर से निकाला विमान गणपति प्रतिमा का किया विसर्जन

रजक समाज ने भगवान रणछोड़ मंदिर से निकाला विमान गणपति प्रतिमा का किया विसर्जन 


गुना-समाज सेवी संगठन अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला गुना द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोल ग्यारस पर बजरंगढ़ में स्थित ऐतिहासिक धरोहर, धार्मिक आस्था का केंद्र ,रजक समाज के प्राचीन मंदिर भगवान रणछोड़  जी से विमान निकाला गया संगठन के कार्यकर्ता और समाज बंधु मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए आयोजन की शुरुआत शाम 6 बजे भजनों गीतों से की गई , विमान को सजाया गया भगवान श्री गणेश जी को विमान में विराजमान कर पूजन आरती की विमान चल समारोह मंदिर प्रांगण से  बस स्टैंड चौराहा तक जयकारा लगाते हुए लाया गया विमान चल समारोह के वक्त कई लोगों ने पूजन एवं दर्शन किया  लोगों के दर्शन हेतु सभी विमानों के साथ विमान रखा गया विमान आयोजक समिति द्वारा  पुजारी करोड़ी लाल जी को सम्मानित किया गया तत्पश्चात भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को नदी में विसर्जन किया गया मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल रजक जी ,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवेंद्र रजक जी , पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश रजक जी ,सचिव बलराम झाला जी ,पत्रकार दीपक रजक जी, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र जी राघोगढ़ ,  संरक्षक ओमप्रकाश लाइनमैन जी, उपाध्यक्ष पर्वत र्सिंह रजक जी ,संगठन मंत्री फेरन रजक जी, दीवान सिंह रजक जी, कोषा अध्यक्ष रामबाबू रजक जी तार बंगला ,मालम सिंह जी, गोपाल गौर जी  रामबाबू जी मावन , भीकम रजक जी, श्यामू शैतान रजक जी, मुकेश बड़ेरिया जी ,प्रदीप बड़ेरिया जी, ओमप्रकाश बड़ेरिया जी, सोनू बड़ेरिया जी, गौरव रजक जी, मुकेश नेताजी सहित अन्य कार्यकर्ता, महिलाएं ,एवं समाज बंधु उपस्थित हुए।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं