Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में जिले में बूस्टर डोज महाअभियान का हुआ शुभारंभ

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में जिले में बूस्टर डोज महाअभियान का हुआ शुभारंभ

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को लगाया गया बूस्टर डोज


गुना -आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंर्तगत कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा 18 से 59 आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 वैक्‍सीन का नि:शुल्क प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगाये जा रहे हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री सुदर्शन कुशवाह ने बताया की बुधवार को जिले में बूस्टर डोज का विशेष महाअभियान का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत जिले में 200 केंद्रों पर 40 हजार लक्ष्य के साथ मुफ्त में बूस्टर डोज लगाए गए। उन्‍होंने बताया की नगर में 12 केंद्र बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त आज अपना घर गुना वृद्धाश्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुशवाह एवं भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी श्री विकास जैन नखराली ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे सभी वृद्धजनों को बूस्टर डोज लगवाया। 

जिले में आज दिनांक तक 1 लाख 3 हजार से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगाये गये है। नगर में जिला चिकत्सालय के रेडक्रास भवन, बूढ़े बालाजी, केंट, कुशमोदा उपस्वास्थ केंद्र, संजीवनी क्‍लीनिक बजरंगगढ़ रोड, गुना रेल्वे स्टेशन, नानाखेड़ी गल्ला मंडी, जज्ज़ी बस स्टैंड एवं रोटरी भवन गुना में कोविशील्ड एवं कोवेक्सिन का प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगाया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाये जा रहे हैं। 18 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के जिन लोगों ने दूसरे डोज के टीका लगवाने से 6 माह पूर्णं कर लिए है वह अपना मोबाइल और आधार कार्ड ले जाकर किसी भी टीकाकरण केंद्र पर अपना बूस्टर डोज का टीका लगवा सकते हैं। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गशर्दन में आगामी बूस्टर डोज का महा अभियान 14 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं