Breaking News

देश की आजादी में गणेशोत्सव की प्रमुख भूमिका रही- मंथन

देश की आजादी में गणेशोत्सव की प्रमुख भूमिका रही- मंथन

कोरोना काल की मायूसी दूर कर दी गणेशोत्सव ने
डोल ग्यारस पर उमड़ा जनसैलाब, हिउस ने किया भव्य स्वागत


गुना। दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान कोरोना काल में उपजी मायूसी के बादल छंट गए। डोल ग्यारस पर निकले विशाल चल समारोह में उमड़े भारी जनसैलाब ने कोरोना काल की विभीषिका को विस्मृत कर दिया। शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर बनाए गए विराट हिन्दू उत्सव समिति चिंतन मंच के मंच से गणेशोत्सव के तहत ढोल ग्यारस पर निकले चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एक सैकड़ा से अधिक विमानों, अखाड़ों का विराट हिन्दू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन एवं सहयोगियों ने परंपरानुसार भव्य स्वागत किया। विराट कार्यक्रम को संचालित करते हुए हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि श्री गणेशोत्सव हमारी भारतीय संस्कृति का प्रमुख त्यौहार है। आदिकाल से भगवान श्री गणेश की उपासन सर्वप्रथम देव के रूप की जाती है।
हिउस ने किया धन्यवाद ज्ञापित


डोल ग्यारस पर निकाले गए विशाल चल समारोह के सफलता पूर्वक आयोजन पर स्वागत समिति के संयोजक एवं विराट हिन्दू उत्सव समिति, चिंतन मंच के संचालक कैलाश मंथन ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि वर्तमान समय में सर्व धर्मों, समाजों एवं संगठनों में राष्ट्रीय एकता की महत्ती आवश्यकता है। सभी समाजों के बड़े पर्व, उत्सवों के अवसर पर इस एकता के दर्शन होते हैं। अंचल एवं शहर में हुए डोल ग्यारस महोत्सव के निर्विध्न संपन्न होने पर विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सभी कार्यकर्ताओं एवं मीडियाकर्मियों को धन्यवाद, सम्मान पत्र प्रेषित कर सहयोग के लिए आभार माना।
देर रात तक चला कार्यक्रम
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, मीडियाकर्मियों, विभिन्न जाति धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने सभी का सम्मान कर डोल ग्यारस गणेशोत्सव महोत्सव को सामाजिक एवं धार्मिक एकता का प्रमुख पर्व बताया। ऐसे अवसरों पर सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भाव एवं एकता की झलक दिखाई देती है। रात्रि 12 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा। इस अवसर पर सर्व समाजों के उन लोगों को सम्मानित किया गया जो मानवता के लिए कार्य कर रहे हैं।


ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव का अनंत चौदस पर समापन
विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव का भव्य समापन अनंत चौदस पर भव्य कार्यक्रम के साथ होगा। विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक शहर एवं जिले में स्थापित सभी मिट्टी की श्रीगणेश प्रतिमाएं अनंत चौदस के दिन विसर्जित कर दी जाएंगी। इस मौके पर शहर के कैंट क्षेत्र में अनंत चौदस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पानी के स्त्रोतों पार्वती, सिंध नदियों सहित बड़े तालाबों पर विशेष सुरक्षा दस्ते एवं गोताखोरों की तैनाती की मांग की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं