संस्था के माध्यम से मेरे मकान पर कब्जा किया जा रहा है-राजवीर दोहरे एडवोकेट
संस्था के माध्यम से मेरे मकान पर कब्जा किया जा रहा है-राजवीर दोहरे एडवोकेट
भोपाल-मैं एडवोकेट भाई कुंवर राजवीर दोहरे जो कि आज होने वाले म.प्र. दोहरे समाज सुधार सिमिति भोपाल के अध्यक्ष पद का प्रत्यासी था जिसकी सूचना प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा समाज के दूर दूर रहने वाले लोगों अवगत कराया गया था परंतु विपक्षी लोगों ने थाना अशोका गार्डन भोपाल के सब इंस्पेक्टर गौतम ने मुझे चुनाव स्थल से उठाकर थाने में लगभग आधा घंटा बिठाकर रखा।तथा विपक्षी लोगों से एक पक्षीय चुनाव कराने को बोल दिया।और मुझे बताया भी नही गया कि विपक्ष में चुनाव कोंन लड़ रहा है।मुझे चुनाव से दूर करने का कारण ये है कि संस्था का चुनाव जिस मकान में हो रहा था वह मकान मेरा स्वम का है जिसके समस्त बैध दस्ताबेज मेरे पास है विपक्षी लोगो संस्था के माध्यम से मेरे मकान को संस्था का मकान बताकर हड़पना चाहिते है जबकि संस्था के नाम मकान होने के लिए रजिस्टार फार्म्स एवं संस्थाये भोपाल से स्थावर सम्पति क्रय करने,दान देने,अर्जन करने से पहिले, रजिस्ट्री करण अधिनियम का 44 की धारा 5की उपधारा 1के अनुसार संलग्न नियमावली की कंडिका 14( छ)तथा कंडिका 23 के अनुसार लिखित अनुज्ञा लेनी पड़ती है।मकान मेरा है इसलिए वर्ष 2009 सेवर्ष2015तक मुझे अध्यक्ष बनाये रखा ।और मेरी अनुपस्थिति में मेरे मकान के ताला तोड़कर सितसरण गौतम को परिवार सहित इसलिए रख दिया ताकि यदि में अपने मकान पर जाऊँ तो संबंधित थाने में मेरे खिलाप मकान के अंदर कबजा जमाये बैठी महिला द्वारा छेड़छाड़ का झूठा मुकद्दमा कायम करवा कर जेल भेज देना चाहिते है और मेरे मकान पर कवजा के द्वारा काविज होना चाहिते है।मेरे द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय के यहां जनसुनवाई में लगी हुई है ।और एसीपी-1थाना हवीब गंज में थाना अजक्स हबीबगंज भौपल में थाना अशोका गार्डन में परंतु न्याय इसलिए नही मिल पा रहा है कि कब्जा जमाने बाले लोग पुलिस के रिटायर्ड सीनियर सिटीजन है तथा काफी प्रभाव शाली व्यक्ति है मुझे तो जान से मारने की धमकी के साथ ये जानते हुए भी कि मैं एक बकील हूं फिर भी गालियां देकर भगा देते हैं।मेरी समझ मे नहीं आ रहा है कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं