Breaking News

जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर के असामयिक निधन पर समस्‍त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दी गयी श्रृद्धांजलि

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्‍प संख्‍यक कल्‍याण विभाग एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर के असामयिक निधन पर कलेक्‍ट्रेट स्थित समस्‍त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दी गयी श्रृद्धांजलि


गुना -सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर के आज असामयिक निधन पर कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के समस्‍त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में दो मिनट का मौन रखकर उन्‍हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस दौरान कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने कहा कि श्री माथुर का निधन जिला प्रशासन के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उन्‍होंने दिवंगत आत्‍मा को अपने श्रीचरणों में स्‍थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने कि प्रार्थना की। 

कोई टिप्पणी नहीं