Breaking News

जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा जेसी सप्ताह 9 से 15 सितंबर तक

जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा जेसी सप्ताह 9 से 15 सितंबर तक 


गुना -जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसी सप्ताह 9 से 15 सितंबर तक मनाया जा रहा है ।अध्यक्ष जैसी आशीष बंसल एवं सचिव जैसी रवि अग्रवाल द्वारा जैसी सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम इस प्रकार है_

9 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी के साथ कपड़े के बैग  की उपयोगिता के आधार पर रैली निकाली जावेगी। 10 सितंबर को रक्तदान दिवस के साथ बॉक्स क्रिकेट वुमन के लिए आयोजित किया जा रहा है जो कि शाम को क्लब 8 में रखा जा रहा है। 11 सितंबर को *मैराथन* का आयोजन किया जाएगा जो कि लक्ष्मीगंज से प्रारंभ होगी ,साथ ही इस दिन शाम को बॉक्स क्रिकेट पुरुष के लिए रखा जा रहा है ! 12 सितंबर को प्लांटेशन डे के रूप में मनाया जा रहा है ! 13 सितंबर को स्लो स्कूटर रेस पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों के लिए आयोजित किया जा रहा है जोकि ओपन फॉर ऑल है! 14 सितंबर को क्लब का  *signature program talent hunt* का आयोजन मानस भवन में रखा जा रहा है इसके लिए दो ऑडिशंस रखे जा रहे हैं ।अंत में 15 सितंबर को फैमिली पार्टी Gala night मनाई जा रही है ।

जेसी सप्ताह के संयोजक जैसी अश्विन सोनी जैसी आशीष बिंदल जैसी राहुल तायल जी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं