जिला जेल गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को दी विधिक सहायता के संबंध में जानकारी
जिला जेल गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को दी विधिक सहायता के संबंध में जानकारी
गुना -म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला जेल गुना में बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की पृष्ठभूमि एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों के हितार्थ दी जाने वाली अन्य सुविधाओं तथा न्यायालयों के समक्ष अपील प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी दी गई एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा विधिक सहायता की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को जेल में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।




कोई टिप्पणी नहीं