Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार अपना घर वृ‍द्धाश्रम में शिविर आयोजित कर 43 महिला-पुरूष का किया स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार अपना घर वृ‍द्धाश्रम में शिविर आयोजित कर 43 महिला-पुरूष का किया स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण



गुना -आजादी के अमृत महोत्‍सव अंतर्गत माह सितम्बर 2022 के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत 01 अक्टूबर "अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस'’ के अवसर पर वरिष्ठजनों के लिये अनेक कार्यक्रमों, गतिविधियों के आयोजन हेतु कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम-2007 अंतर्गत जिलास्तरीय समिति की बैठक 05 सितंबर 2022 को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में विभिन्‍न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये।


जारी निर्देशों के क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय गुना द्वारा शिविर आयोजित कर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग गुना के माध्यम से संचालित अपना घर वृद्धाश्रम थाने के पीछे केन्ट गुना में निवासरत 43 अंत:वासियों में 20 महिला एवं 23 पुरुष का गहन स्वास्थ्य परीक्षण आँख, नाक, कान, गला, दांतों का परीक्षण, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हृदय आदि विशेष चिकित्सकों द्वारा किया जाकर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गई।


कोई टिप्पणी नहीं