Breaking News

चांदशाह वली प्रांगण में सोसायटी ने किया वृक्षारोपण

चांदशाह वली प्रांगण में सोसायटी ने किया वृक्षारोपण


गुना -कौमी खिदमतगार सोसायटी, इकाई शाखा जिला-गुना के तमाम पदाधिकारियों मेम्बरान ने हाजी इकबाल खांन के नेतृत्व और उनकी अध्यक्षता में चांदशाह वली दरगाह-कब्रिस्तान प्रांगण में वृक्षारोपण किया। हरियाली ही खुशहाली है, पेड़ ही हमारे वातावरण में पर्यावरणीय समतुल्यता बनाये रखते हेैं, जिसके लिये जरूरी है कि हम सभी पेड़ पौधों को बचाये रखें और अधिक से अधिक पेड़ लगायें। वहीं शासन ने भी एक नारा ‘अंकुर अभियान’ का देकर पेड़ लगाने की अपील की है। शासन की इस अनुकरणी पहल ’अंकुर अभियान’ में अपना योगदान देते हुये सोसायटी ने अलग-अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया। इससे पूर्व कौमी खिदमतगार सोसायटी द्वारा कैन्ट स्थित वृद्धाश्रम में भी पौधारोपण किया था जिसमें कैन्ट थाने के एसआई श्री संजय लोधी जी सम्मिलित हुये थे।

कौमी खिदमतगार सोसायटी की तरफ से किये गये पौधारोपण कार्य में चांदशाह वली दरगाह, कब्रिस्तान कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ हप्फू एवं आविद खांन साहब को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिन्होने सोसायटी पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया। 


चांदशाह वली प्रांगण के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कौमी खिदमतगार सोसायटी के पदाधिकारियों में मो. साकिर मंसूरी, असफाक अहमद, मेहबूब खांन, हाजी समद अली, हाजी मेहराज अली, तौकीर फारूकी नेशन स्कूल, हसमत गौरी, शफीक मंसूरी, सदाकत खांन, रियाज अहमद खान, अब्दुल रज्जाक, आदि के साथ साथ इदरीस गोलू, अजीम मंसूरी, लईक खांन, शेख सहादत भी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं