संप्रेक्षण गृह गुना में निवासरत विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा बनायी गयी पर्यावरण हितैषी मिट्टी एवं गोबर से गणेश जी की मूर्तियाँ
संप्रेक्षण गृह गुना में निवासरत विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा बनायी गयी पर्यावरण हितैषी मिट्टी एवं गोबर से गणेश जी की मूर्तियाँ
गुना -संप्रेक्षण गृह गुना में निवासरत विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा पर्यावरण हितैषी मिट्टी एवं गोबर से गणेश जी की मूर्तियाँ बनाई गई हैं। जिसका स्टॉल कलेक्टरेट के मुख्य गेट पर लगाया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मूर्तियाँ ख़रीद कर बालकों का उत्साहवर्धन किया।
संप्रेक्षण गृह में प्रधान न्यायाधीश प्रीति जैन किशोर न्याय बोर्ड गुना एवं ज़िला के मार्गदर्शन एवं अधीक्षक दिनेश चंदेल एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य शर्मिस्ठा कोकाटे, रमेश जैन पारस, आशीष रघुवंशी के सहयोग से ही मिट्टी एवं गोबर के उत्पाद बनाने का श्रीमती सुषमा राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
श्री डी॰एस॰ जादोन ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि संप्रेक्षण कि संप्रेक्षण गृह में तीन ज़िलों के अपचारी बालक रहते हैं,। जिन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनोज भारद्वाज सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं