Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्‍तव के निर्देशानुसार 95 वर्षीय वृद्ध भूतपूर्व सैनिक की पत्नि को दिलाया गया कब्जा

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्‍तव के निर्देशानुसार 95 वर्षीय वृद्ध भूतपूर्व सैनिक की पत्नि को दिलाया गया कब्जा

जनसुनवाई में कब्‍जा दिलाये जाने के संबंध में दिया गया था आवेदन


गुना -कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं अपर कलेक्टर श्री आदित्यसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोदसिंह व अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्रसिंह के निर्देशन में आज पटवारी ग्राम पुरापोषर के ग्राम बिनख्याई की कृषक भूतपूर्व सैनिक की पत्नि श्रीमति प्रेमलता शर्मा वेवा नारायण शर्मा उम्र 95 वर्ष निवासी श्री गणेश कालोनी लक्की पैट्रोल पंप के सामने नानाखेड़ी ए.बी. रोड गुना की कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 117/1/9 रकवा 2.000  हे० भूमि पर किये गये अवैध कब्जाधारियों चंदनसिंह पुत्र नाथूराम लोधा निवासी ग्राम पुरापोषर, वीरेन्द्रसिंह पुत्र मेहरवानसिह निवासी ग्राम बिनख्याई तहसील व जिला गुना से मौके पर जाकर कब्जा दिलाया गया। 95 वर्षीय वृद्ध महिला जो कि स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने के कारण मौके पर जाने की स्थिति में नही थी। मौके पर उनके पुत्र राजस्‍व विभाग एवं पुलिस की टीम के साथ उपस्थित हुए तथा मौके पर कब्‍जा पुत्र को सौंपने के उपरांत वृद्ध महिला के घर पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और उन्‍हें कब्‍जा रसीद प्रदाय की गयी।


उक्त कार्य में सहयोग पुलिस बल थाना प्रभारी केन्ट श्री विनोदसिंह छाबई पुलिसबल / महिला पुलिसबल, तहसीलदार श्री सिद्वार्थ भूषण शर्मा, राजस्व निरीक्षक श्री जी.एल. भारती, पटवारी ग्राम श्री प्रमोद शर्मा एवं सहयोगी पटवारी श्री अजय श्रीवास्तव, श्री गोबिन्द श्रीवास्तव की मौजूदगी में कार्यवाही की गई तथा आवेदिका भूतपूर्व सैनिक की पत्नि श्रीमति प्रेमलता शर्मा पत्नि स्‍व0 श्री नारायण शर्मा को कब्जा दिया गया।

ज्ञातव्‍य है कि आवेदिका द्वारा जनसुनवाई में कब्जे संबंधी आवेदन किया गया था जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए द्वारा अनावेदकगणों को उक्त भूमि से बेदखल कर पीढि़त वृद्ध महिला को कब्जा प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं