Breaking News

स्व सहायता समूह से जुड़ने का रैली निकाल कर दिया संदेश

स्व सहायता समूह से जुड़ने का रैली निकाल कर दिया संदेश


गुना -ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार 07 सितंबर से 20 सितम्बर तक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा सोशल मोबलाईजेशन अभियान किया जा रहा है।  इस अभियान अंतर्गत समूह से छूटे हुए परिवारों को समूह से जोड़ने का कार्य किया जाना है । इस हेतु विकासखंड गुना के ग्राम पिपरौदाखुर्द में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा गाँव के मुख्य मार्ग से बैनर व तख्ती के साथ नारे लगाकर रैली निकाली गई तथा समूह से जुड़ने के लिए महिलाओ को प्रेरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन में मिशन के जिला प्रबंधक श्री रवि चौकसे एवं युवा सलाहकार श्री आकाश महांता उपस्थित रहे तथा 60 समूहों की महिलाओ द्वारा रैली आयोजित की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं