खिदमतगार सोसायटी की बैठक सम्पन्न
खिदमतगार सोसायटी की बैठक सम्पन्न
(खुटियावद मामले में मुस्लिम समुदाय में रोष के चलते शांति सौहार्द बनाये रखने पर भी हुई चर्चा)
गुना -कौमी खिदमतगार सोसायटी, इकाई शाखा जिला-गुना की बैठक सोसायटी के संचालक सदस्य जावेद खांन (ग्वालियर बैटरी) के निवास, नजूल कालोनी, गुना में हुई। सोसायटी के जिला पदाधिकारियों एवं संचालक सदस्यों की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष इमरान पठान भी उपस्थित रहे तथा बैठक की अध्यक्षता हाजी इकबाल खांन ने की। इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाकर समाज हित में प्रस्ताव पारित किये गये। वहीं सोसायटी द्वारा आने वाले माहों में सभी वर्गो के शहरवासियों के लिये आयेाजित किये जाने वाले हैल्थ कैम्प पर विस्तृत मष्विरा और रूपरेखा को अंजाम देने के लिये इस बैठक में सेवानिवृत्त डाक्टर इकबाल खांन, निवास कर्नेलगंज को भी आमंत्रित किया गया जिन्होने अपने सुझाव के साथ सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले हैल्थ कैम्प में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। वहीं ग्राम खुटियावद के मामले में कहा गया कि कुछ सरारती लोग धार्मिद वैमनस्य को हवा देकर माहौल को खराब करने के लिये असंवैधानिक बयानबाजी कर रहे हैं, लिहाजा शहर का शांतिप्रिय माहौल खराब न हो इसके लिये सोसायटी के पदाधिकारी लोगों के आपसी सौहार्द और शहर की शांति भंग न हो इसके भरपूर प्रयास करें।
इस साल हज से लौट कर आये हाजी हनीफ साहब ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को हज का तोहफा आबे जमजम (पवित्र पानी) व खजूरें भेंट कीं।
सोसायटी द्वारा आयोजित इस बैठक में तलैया मोहल्ला से असफाक अहमद, कर्नेेलगंज से मेहबूब खांन, शफीक मंसूरी, घोसीपुरा से तौकीर फारूकी, कैंट से हाजी समद अली, अब्दुल रज्जाक, बजरंगगढ से अब्दुल रईस, लक्ष्मनपुरा से हाजी हनीफ खांन, व आफिस सेक्रेटरी रियाज अहमद खांन के साथ साथ अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं