युवा कांग्रेस के नेत्रत्व में व्यापम घोटाले को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया
अशोकनगर- अशोकनगर में युवा कांग्रेस के नेत्रत्व में हाल में हुए व्यापम घोटाले को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। एवं रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंच कर SDM महोदय को माननीय राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन दिया। जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल रघुवंशी , विधानसभा अध्यक्ष सौरभ जैन , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरी सिंह रघुवंशी , नगर अध्यक्ष रितेश जैन , गिरीश जैन , दसरथ रघुवंशी , मलकीत सिंह संधू , गोविन्द संधू , मोहन यादव , रामस्वरूप शिवहरे , युवा कांग्रेस बहादुरपुर ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शर्मा , महेंद्र नायक , एवं समस्त युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस परिवार जन शामिल रहे।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं