सिटी डेन्टल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ
गुना- दोपहर 12 बजे स्थानीय ए.बी. रोड स्थित ( सौम्या मॉल के सामने ) सिटी डेन्टल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ
श्री राजेश अग्रवाल( अध्यक्ष - व्यापार एवं उद्योग महासंघ , वैश्य समाज ज़िला गुना , किराना एसोसिएशन गुना ) के मुख्य आतिथ्यमें सम्पन्न हुआ ।
शुभारंभ समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल द्वारा फ़ीता काट कर क्लीनिक का शुभारंभ किया गया ।
तत्पश्चात् क्लीनिक के संचालक डा. अक्षत जैन एवं उनके परिवारजनों द्वारा मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर सम्मान स्वरूप शाल ,श्रीफल भेंट किया गया ।
श्री अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में सभी परिजनों को उनके नये प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी गई एवं डॉ. अक्षत जैन द्वारा प्रथम बार जिस तरह के विशेष डिस्काउंट की घोषणा की गई उसका भी धन्यवाद किया गया ।
जिनमें सैनिकों , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारजनों हेतु 30% डिस्काउंट ,रक्तदाता बंधुओं के लिए कार्ड दिखाने पर 10% डिस्काउंट, निर्धन और असहाय व्यक्तियों के लिए विशेष डिस्काउंट प्रमुख रूप से शामिल है ।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं