Breaking News

स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी करने हेतु एक नए प्रकल्प का शुभारंभ


बजरंगगढ़- श्री यमुना जी की छ्ठ के शुभ दिन के अवसर पर श्रीनाथ गौशाला ब्रजधाम बजरंगगढ़ में भारतीय संस्कृति की रक्षा, पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा एवं समाज में मातृ शक्ति को स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी करने हेतु एक नए प्रकल्प का शुभारंभ किया गया है।

जिसके अंतर्गत गोबर द्वारा निर्मित पूर्णतः ऑर्गेनिक श्री लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, दीपक, शुभ-लाभ, तोरण बंध, बंधनवार, हवन सामग्री, 6 प्रकार की धूप बत्तियां, पेन होल्डर एवं त्वचा रोग निवारण हेतु पंच गव्य साबुन के साथ ही अन्य दैनिक वस्तुओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं