Breaking News

स्टूडेंट फोर सेवा आयाम के माध्यम से पक्षियों के लिए सकोरा लगाएं


अशोकनगर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अशोकनगर ने स्टूडेंट फोर सेवा आयाम के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए सकोरा लगाएं। विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फोर सेवा के प्रांत सह प्रमुख अभिषेक पाठक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सेवा परमो धर्मा का मूल मंत्र लेकर काम करने वाले संगठन है। हम लोग मानव सेवा और जीव सेवा में विश्वास रखते हैं। ऐसी भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पीने के लिए कोई उचित साधन नहीं रहता। ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेल्फी विद सकोरा अभियान के माध्यम से अशोक नगर सहित संपूर्ण देश में अपने-अपने स्थानों पर सेल्फी विथ सकोरा अभियान का आरंभ किया है। इस मौके पर जिला संयोजक अजय प्रताप रघुवंशी, नगर सह मंत्री हर्षित शर्मा, नगर एस एफ एस  प्रमुख गौरव राठौर, बंटी, केवल, और राहुल सेन विशेष तौर पर मौजूद रहे।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं