Breaking News

शिव शक्ति मंदिर प्रेमी कॉलोनी में माता रानी के भजन


गुना- वैश्य महिला इकाई द्वारा आज शिव शक्ति मंदिर प्रेमी कॉलोनी में माता रानी के भजन किए गए। कन्याओं को भोजन कराया गया। 

इस अवसर पर जिला प्रभारी उषा विजयवर्गीय, अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अनिता मित्तल, उपाध्यक्ष लक्ष्मी खंडेलवाल, सह सचिव प्रमोदिनी, राधा मित्तल, अंशु गैर, रश्मि अग्रवाल, शील अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, गायत्री, आरती सोनी, विशेष तौर पर मौजूद रही। सभी ने भजनों का आनंद लिया।

नगर संवाददाता:अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं