जी.आई. टेगिंग से गुना की कुम्भराज धनियाँ को देश-विदेश में मिलेगी पहचान
जी.आई. टेगिंग से गुना की कुम्भराज धनियाँ को देश-विदेश में मिलेगी पहचान
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
गुना -कृषि उपज मंडी समिति कुम्भराज में कुम्भराज धनियॉं को जी.आई. टेगिंग दिलाये जाने के लिये अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में धनियॉं उत्पादक कृषकों एवं निर्यातकों के साथ चर्चा की गई। बैठक में कुम्भराज धनियॉं की रंग, सुगंध, आकार, विदेशों में निर्यात हेतु उच्च क्वालिटी की विशेषताओं, इतिहास, उत्पत्ति, धनियॉं उत्पादन की तकनीक पर विस्तृत चर्चा की गई। अपर कलेक्टर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग के अधिकारियों को धनियॉं के सेम्पल लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश दिये गये। जिससे धनियॉं में उपस्थित रासायनिक घटकों की रिपोर्ट तैयार हो सके। कृषकों के खेत की मिट्टी एवं पानी की जाँच कराई जायेंगी। जिसके आधार पर भौगोलिक संकेत (जी.आई. टेगिंग) हेतु आवेदन किया जा सके। भौगोलिक संकेत एक ऐसा नाम होता है, जिसे कृषि उत्पादों के लिये किसी क्षेत्र विशेष, देश, प्रदेश या टाउन के किसी कृषकों के समूह या संगठन को दिया जाता है, जिसमें उस क्षेत्र की विशेषताओं के गुण पाये जाते है। कुम्भराज धनियॉं को जी.आई. टेग मिलने से अच्छी गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सकता है। जिले के किसानों के लिये अंर्तराष्ट्रीय बाजार में विक्रय हेतु अच्छे दाम मिलने के अवसर बढ़ेंगे। जिले में राजस्व में वृद्धि और रोजगार का सृजन के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
बैठक में उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र आरोन के वैज्ञानिक सहित धनियाँ उत्पादक कृषक एवं निर्यातक व्यापारी भी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं