एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गुना में कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
गुना - प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेजिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी के अंतर्गत विशिष्ट आवासीय विद्यालय गुना में कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं वर्ष 2022-23 के विद्यार्थियों हेतु रिक्त सीट्स पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालय गुना में कक्षा 7वीं के लिए बालक हेतु 09 तथा बालिका हेतु 21 रिक्त सीट, कक्षा 8वीं के लिए बालक हेतु 05 तथा बालिका हेतु 13 तथा कक्षा 9वीं के लिए बालिका हेतु 03 रिक्त सीट पर आफलाईन आवेदन विद्यालय में जमा करने की प्रारंभिक तिथि 08 अप्रैल 2022 तथा आफलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2022 निर्धारित है। परीक्षा 23 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया, सहरिया) विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड समुदाय (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने वामपंथी उग्रवाल/ उग्रवाद/ कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमि दाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिये भूमि दान की हो। वर्ग के विधार्थी शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गुना में आफलाईन आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा उपरांत मेरिट सूची में चयनित होने वाले विधार्थी विद्यालय में रिक्त सीट के विरूद्ध चयन हेतु पात्र होंगे।




कोई टिप्पणी नहीं