किशोर न्याय बोर्ड के माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री सुनील जी खरे को दी संप्रेषण गृह में विदाई
गुना- गुना के संप्रेक्षण ग्रह किशोर। न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश श्री सुनील जी खरे को आज उनके दमोह जिले के हटा में ट्रांसफर होने पर आज उनके लिए किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ,बाल कल्याण समिति सदस्य ,बोर्ड पैनल के एडवोकेट एवं बोर्ड एवं संप्रेक्षण गृह के समस्त स्टाफ के द्वारा स्नेहिल विदाई पार्टी दी गई !
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश श्री सुनील जी खरे का शॉल श्रीफल से सम्मान किया जाकर सभी के द्वारा उन्हें माला पहना कर उनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई श्री खरे जी के कार्यकाल मैं श्री सुनील जी खरे के साथ में किए कार्यों को याद करते हुए श्री रमेश जैन पारस सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ने बताया कि किस तरह बालकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान रखकर ही माननीय न्यायाधीश महोदय कार्य करते थे और उनकी हमेशा ही संप्रेक्षण गृह में निवासरत विधि विवादित किशोर एवं बोर्ड में प्रस्तुत किए गए बच्चों के प्रति बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान रखकर ही कार्य करते थे, हमेशा बच्चों की काउंसलिंग करना और उन्हें अच्छी शिक्षा देना आदरणीय के प्रति दिन का एक नियमित हिस्सा था! प्रकृति एवं पशु पक्षियों के प्रति भी मानवता के भाव रहे जिसके अनेक अनेक उदाहरण सभी लोगों ने व्यक्त किए !
श्रीमती अनुसुइया जी रघुवंशी जी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने भी माननीय खरे जी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जो भी करते थे दिल से करते थे और हमेशा ही उन्होंने बच्चों के हित में कार्य किए हैं वह जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति प्राप्त करें !
बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री सतीश अरोरा जी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय न्यायाधीश महोदय गुना में बड़े पद पर नियुक्त होकर आए और सभी सदस्यों का इसी प्रकार से पुनः उनका स्वागत करें इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश महोदय के द्वारा भी अपने कार्यकाल को याद करते हुए सभी सदस्यों और समस्त स्टाफ को उनके किए गए सहयोग के लिए भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गुना उनके हृदय में हमेशा रहेगा यहां की यादें हमेशा रहेगी सभी के सहयोग से अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास किया और वह सफल भी रहे साथ ही उन्होंने भी गुना के लोगों के व्यवहार और यहां कल्चर की तारीफ करते हुए भविष्य में गुना आने की आशा व्यक्त की और सभी अच्छी-अच्छी यादों को याद किया !
कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री दिनेश चंदेल ने भी माननीय श्री सुनील जी खरे मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनका व्यवहार हमेशा ही सहयोगात्मक रहा वह हमेशा ही सभी के लिए आदेशात्मक नहीं बल्कि एक सहयोगात्मक दृष्टि से कार्य करते रहे !
कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष जी रघुवंशी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में किशोर बोर्ड न्यायालय की सम्मानीय माननीय सदस्य श्री शर्मिष्ठा जी जी कोकाटे ,बाल कल्याण समिति की सदस्य -श्रीमती संगीता भाटी, श्रीमती रीना शर्मा एवं एडवोकेट श्री मेघा रावत , पुलिस विभाग से श्री तोमर जी एवं महिला बाल विकास की ओर से श्री अग्रवाल जी, संप्रेषण गृह के श्री मान सिंह जी ,श्री राजपूत जी, किशोर बोर्ड न्यायालय के श्री बाथम जी एवं श्री पलिया जी , विधि पैनल से श्रीमती बेनीपाल एवं श्रीमती पालीवाल मैडम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ! कार्यक्रम के अंत में संप्रेषण गृह के बच्चों ने माननीय न्यायाधीश महोदय को अपने हाथ से बनाए हुए हस्तशिल्प के आइटम आदरणीय को भेंट किए !
.jpg)




कोई टिप्पणी नहीं