Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने श्री मानसिंह भील और श्रीमति अनीता राठौर को प्रदान किये श्रवण यंत्र

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने श्री मानसिंह भील और श्रीमति अनीता राठौर को प्रदान किये श्रवण यंत्र

जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्‍तुत कर की गयी थी मांग


गुना -आज जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान मक्‍सूदनगढ निवासी श्री मानसिंह भील पुत्र श्री गौरेलाल भील एवं गुना निवासी श्रीमति अनीता राठौर द्वारा कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के समक्ष आवेदन प्रस्‍तुत करते हुए बताया कि उन्‍हें कम सुनाई देने के कारण काफी समस्‍या आती है। उन्‍होंने समस्‍या के निदान हेतु श्रवण यंत्र प्रदाय करने का अनुरोध किया। 


कलेक्‍टर द्वारा आवेदन पर विचार कर तत्‍काल सामाजिक न्‍याय विभाग को श्रवण यंत्र प्रदाय करने के आदेश दिए। प्राप्‍त आदेशानुसार सामाजिक न्‍याय विभाग द्वारा तत्‍काल श्रवण यंत्र उपलब्‍ध कराये गये। जिन्‍हें जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह द्वारा श्री मानसिंह भील एवं श्रीमति अनीता राठौर को श्रवण यंत्र प्रदाय किये गये। अपनी समस्‍या का त्‍वरित निदान पाकर आवेदक श्री मानसिंह एवं श्रीमति अनीता राठौर द्वारा जिला प्रशासन को धन्‍यवाद ज्ञापित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं