Breaking News

श्री विमल पटेल द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन


पिपरई-जलाभिषेक के अंतर्गत पिपरई सेक्टर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मुंगावली जिला अशोकनगर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरखेड़ा पिपरई में श्री विमल पटेल द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन समारोह माननीय राज्य मंत्री राव अजय यादव उपाध्यक्ष( पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम )के द्वारा पटेल कृषि सेवा केन्द्र स्टेशन रोड़ पिपरई में हवन पूजन कर प्याऊ का उद्घाटन किया गया। और पक्षियों के लिए सकोरे भी लगाए गए। पिपरई सेक्टर के अंतर्गत आने वाली सभी प्रस्फुटन समितियों की बैठक के दौरान डॉ. हरपाल यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, एवं प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। और विकासखंड समन्वयक सुखवती वर्मा द्वारा परिषद की जानकारी दी गई। प्रस्फुटन समिति का परिचय कराया। और मंत्री जी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के समापन पर श्री विमल पटेल (सेक्टर प्रभारी सेक्टर पिपरई) एवं अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरखेड़ा पिपरई के द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति से मुलायम सिंह यादव, साहब सिंह धाकड़, सत्यभान सिंह, रविंद्र लोधी, रामकुमार जी, मुकेश जैन, मोती लाल धाकड़े, राजा सिंह, के के श्रीवास्तव, अवधेश पाल, आंचल जैन, पुष्पेंद्र पटेल विशेष तौर पर मौजूद रहे।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं