दो कृषकों को ट्रैक्टर से खेत जुतवाकर सौपा गया कब्जा
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार लगातार कार्यवाही जारी
दो कृषकों को ट्रैक्टर से खेत जुतवाकर सौपा गया कब्जा
गुना - कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., एवं श्री राजीव कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक गुना के कुशल निर्देशन एवं एस.डी.एम. गुना श्री वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तहसील बमौरी अंतर्गत तहसीलदार बमौरी श्री गौरीशंकर बैरवा द्वारा राजस्व अमला व पुलिस बल के सहयोग से आज बैजा कब्जा करने वाले लोगो को बैदखल कर दो कृषकों को कब्जा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि कृषक श्री अभिजीत पुत्र विष्णुराव पाटिल की ग्राम सिलावटी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 185 रकवा 1.8500हे0 पर अनावेदक भागीरथ पुत्र किशनलाल किरार, भगवानसिंह पुत्र दर्शनलाल लोधा, होशाबाई वेवा वांडूराव मराठा तहसील बमौरी द्धारा से बैजा कब्जा कर लिये जाने के कारण आवेदक द्वारा आवेदन पत्र तहसील न्यायालय बमौरी में प्रस्तुत किया गया था। जिस पर न्यायालय तहसीलदार बमौरी के प्रकरण क्रमांक 05/अ-70/2021-22 पारित आदेश दिनांक 21 मार्च 2022 से अनावेदक को बैदखल कर 5000 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर आवेदक को कब्जा दिलाये जाने का आदेश पारित किया गया था।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में कृषक आवेदक नंदकिशोर पुत्र श्यामलाल लोधा की ग्राम उकावदखुर्द स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 179/5 रकवा 0.836 हे0 पर अनावेदक घीसीबाई पत्नि काशीराम, संतोष पुत्र हनुमंतसिंह लोधा निवासी पुरापोसर, हल्कीबाई पुत्री काशीराम, हरिसिंह पुत्र काशीराम लोधा निवासी कुढीमंगवार, नारायणी वेवा नथ्यू हेमराज पुत्र जगन्नाथ, परमाल पुत्र नथ्थू निवासी ग्राम सीलावटी चक द्धारा बैजा कब्जा कर लिये जाने के कारण आवेदक द्वारा आवेदन पत्र तहसील न्यायालय बमौरी में प्रस्तुत किया गया था। जिस पर न्यायालय तहसीलदार बमौरी के प्रकरण क्रमांक 08/अ-70/2021-22 पारित आदेश दिनांक 17 जनवरी 2022 से अनावेदक को बैदखल कर 5000 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर आवेदक को कब्जा दिलाये जाने का आदेश पारित किया गया था।
निर्धारित अवधि के उपरांत अनावेदकों द्धारा वादग्रस्त भूमि पर से अपना बैजा कब्जा नही हटाने के कारण राजस्व निरीक्षक/ हल्का पटवारी का संयुक्त दल गठन कर बेदखली की कार्यवाही कर आवेदक को ट्रेक्टर से खेत जुतवाकर कब्जा दिलाने की कार्यवाही की जाकर कब्जा सौपा गया। कार्यवाही के दौरान श्री गौरीशंकर बैरवा तहसीलदार बमौरी, श्री रामरतन आदिवासी राजस्व निरीक्षक बमौरी, पटवारी श्रीमति लक्ष्मी रघुवंशी, श्री विशाल रघुवंशी, श्री राजाराम मीना, श्री अजय शर्मा, श्री संजय राजन, श्रीमति रेखा शर्मा, कु. जाहन्वी शर्मा, श्री सुशील कुवंर, श्री प्रिंस राठौर, श्री नीरज कलावत, श्री राजेन्द्र विरथरे, श्री सुल्तानसिंह अदिवासी, श्री मनीष श्रीवास्तव एवं ग्राम कोटवार सहित राजस्व अमला व पुलिस बल मौजूद था।
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार भविष्य में भी अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।





कोई टिप्पणी नहीं