पटौदी में शराब कारोबारी के घर पर गोलीबारी
गुरुग्राम (हरियाणा) (भाषा)- पटौदी में बाइक सवार दो हमलावरों ने मंगलवार को एक शराब कारोबारी के घर पर गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोपहर में शराब कारोबारी चंद्रभान सहगल के घर पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की।
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना से ठीक पहले, सहगल को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाडा से किए गए एक व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी थी, जिसमें उसके शराब कारोबार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की गई थी।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छह खाली कारतूस बरामद किये।
पुलिस ने बताया कि हमलावर मास्क पहने हुए थे और बिना नंबर प्लेट के काले रंग की बाइक पर आए थे।




कोई टिप्पणी नहीं