Breaking News

जिले में सभी धर्मों द्वारा दिया जा रहा सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश

जिले में सभी धर्मों द्वारा दिया जा रहा सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश

हिन्दु धर्मावलंबियों द्वारा निकाली गई धार्मिक रैली का मुस्लिम समुदाय द्वारा पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, कराया जलपान


गुना -कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबेल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए उनके द्वारा सभी धर्मों से अपने-अपने त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द व सदभाव के साथ मनाए जाने की निरंतर अपील की जा रही है। इसी दिशा में आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के कोल्हूपुरा से कुशवाह समाज के द्वारा एक धार्मिक रैली निकाली गई। इस रैली के कर्नेलगंज पहुंचने पर मदीना मस्जिद के सामने मुस्लिम भाइयों द्वारा रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रैली में शामिल हिन्दु भाईयों के जलपान व शरबत की व्यवस्था भी की गई।


इस प्रकार जिले में हिन्दु तथा मुस्लिम धर्मों में परस्पर सौहार्द देखने को मिला और हिलमिल कर त्यौहार मनाने का संदेश मुस्लिम भाइयों के द्वारा दिया गया। इससे पूर्व भी रामनवमी पर्व पर जिले के कस्बा म्याना, राधौगढ, मधुसूदनगढ आदि में भी हिन्दु भाइयों द्वारा निकाली गई धार्मिक रैलियों का मुस्लिम भाइयों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जिससे जिले में इस प्रकार के धार्मिक त्यौहार परस्पर आपस में मिलकर मनाए जाना देखने मिले थे।

आज हनुमान जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर हनुमान टेकरी पर दर्शन करने आने-जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए भी मुस्लिम समाज द्वारा हुसैन टेकरी पर पानी का स्‍टाल लगाकर दर्शनार्थियों के लिए जलपान कराया जा रहा है।


कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबेल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा अपील की गयी है कि जिले में सभी धर्मो के लोग परस्‍पर आपस में इसी प्रकार मिलकर त्‍यौहारों को सांप्रदायिक सौहार्द व सदभाव के साथ मनाएं साथ ही एक दूसरे का सहयोग व सम्‍मान करें। ताकि सभी धर्मो के बीच आपसी भाईचारा बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं