'हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा' के संबंध में साईकिल रैली का आयोजन
'हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा' के संबंध में साईकिल रैली का आयोजन
17 अप्रैल 2022 को लाल परेड ग्राउंड से आयोजित की जाएगी साइकिल रैली
गुना-विश्व में सीमित मात्रा में उपलब्ध जीवाश्म ईंधन के बारे में जागरूकता के प्रचार-प्रसार, पर्यावरण में सुधार तथा बेहतर स्वास्थ्य व जीवनशैली को अपनाने के उद्देश्य से देश भर में जनसमूह के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले पैट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) द्वारा निर्देशित ईधन संरक्षण माह अप्रैल 2022 की पहल को जनसमूह तक पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की सहायता से देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों का विषय ''हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा' है।
इस उपलक्ष्य में मंत्रालय से प्राप्त अधिदेश के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य के गुना शहर में 17 अप्रैल 2022 को साइकिल रैली का आयोजन लाल परेड ग्राउंड से प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक किया जावेगा। साइकिल रैली लाल परेड ग्राउंड से शुरू होकर एपीएमसी मंडी पहुंचेगी तथा वहाँ से वापस लाल परेड ग्राउंड आकर समाप्त होगी। उक्त कार्यक्रम में करीब 300 साइकिल प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों का पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से 15 अप्रैल 2022 से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम समापन के दौरान लक्की ड्रा द्वारा 10 साइकिलों का वितरण भी होना प्रस्तावित है। जिसमें 05 साइकिलें पुरूष प्रतिभागियों को तथा 05 साइकिलें महिला प्रतिभागियों को वितरित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम में गुना जिले के सभी गणमान्य तथा विशिष्ट व्यक्ति आमंत्रित हैं। साथ ही गुना साइकिल एसोसिएशन के सदस्य भी रैली में भाग लेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं