कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. और अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने किया नवाचार
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. और अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने किया नवाचार
क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं के आवेदन लिए जा रहे है और मौके पर ही किया जा रहा है निराकरण
प्रारंभिक तौर पर समस्याओं के निराकरण हेतु 80 ग्राम पंचायतों का चयन
गुना - कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा जिले में नवाचार करते हुए मैदानी अमले को गांव-गावं भ्रमण कर ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर राजस्व विभाग की टीम द्वारामौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा फील्ड अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अमले को दिये गये निर्देशों के पालन में 80 ग्राम पंचायतों में बारी-बारी से लगातार भ्रमण कर रहे है। प्राप्त निर्देशों के क्रम में मैदानी अमले द्वारा पीएम किसान, सीएम किसान, संशोधन कार्य, धारणाधिकार में प्राप्त आवेदनों का हल्के में जाकर निराकरण किया जा रहा है। राजस्व संबंधी मामलों का यथासंभव पीडि़त आवेदक के घर पर समस्याएं सुन रहे है साथ ही यथासंभव आवेदनों का निराकरण भी किया जा रहा है।
ऐसे ग्रामीण लोग जो दूरस्थ ग्रामों से अपनी-अपनी शिकायतें लेकर आते है, अब मैदानी अमला उनसे आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा दिनांक 5 एवं 6 अप्रैल 2022 के दरमियान क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया है। जिनमें तहसील आरोन अंतर्गत ग्राम आरोन में श्री संतोष धाकड ना0तहसीलदार द्वारा 01, तहसील मक्सूदनगढ़ अंतर्गत ग्राम जामनेर में श्रीमति निशा भारद्वाज प्रभारी तहसीलदार द्वारा 03, तहसील कुम्भराज अंतर्गत ग्राम कुम्भराज में श्री रमाशंकर सिंह द्वारा 03, तहसील बमोरी अंतर्गत ग्राम फतेहगढ मे श्री भारतेंदु यादव द्वारा 01, तहसील चांचौडा अंतर्गत ग्राम चांचौडा में श्री शुभम जैन द्वारा 04, तहसील राघौगढ़ अंतर्गत ग्राम दौराना में श्रीमति अनुकृति मिश्रा द्वारा 03, गुना ग्रामीण वृत्त उमरी अंतर्गत उकावद में उदय सिंह नायब तहसीलदार गुना द्वारा 02 तथा गुना ग्रामीण अंतर्गत बजरंगगढ में श्रीमति लीना जैन तहसीलदार गुना द्वारा 03 प्रकरणों का 50 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण किया गया।
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. तथा अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने 80 ग्राम पंचायतों का प्रारंभिक लक्ष्य देते हुए शिकायतों के त्वरित निराकरण का 30 अप्रैल 2022 तक अभियान के रूप में चलाये जाने के निर्देश दिए है। उक्त नवाचार से जहां एक ओर लंबी दूरी तय करके ग्रामीण अंचल से आने वाले ग्रामीणों को आने-जाने से होने वाली असुविधा से बचेंगे वही दूसरी ओर समस्याओं के निराकरण से राहत महसूस करेंगे।






गुना जिले में प्रथम बार कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में जाकर समस्याओं को निराकरण करना आवेदन देने के उपाय एवं सकारात्मक सोच बहुत-बहुत बधाइयां
जवाब देंहटाएं