उचित मूल्य की दुकान पर अनियमितता के चलते दुकान का आबंटन किया निरस्त
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने उचित मूल्य की दुकान पर अनियमितता के चलते दुकान का आबंटन किया निरस्त
गुना - कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड नंबर 36 में अनियमितताएं पाए जाने पर उचित मूल्य दुकान का आवंटन आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.व्ही. जैन ने बताया कि विपणन सहकारी भंडार गुना द्वारा संचालित वार्ड नंबर 36 की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा नियमित दुकान नही खोली जाने एवं सामग्री का वितरण नही किये जाने संबंधी शिकायत वार्ड नंबर 36 के उपभोक्ताओं द्वारा खाद्य विभाग गुना में उपस्थित होकर समक्ष में की गयी थी। उक्त शिकायत की जांच सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री रविकान्त ठाकुर द्वारा करायी गयी थी। सहायक आपूर्ति अधिकारी के जांच प्रतिवेदन अनुसार उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा अनियमितताएं किया जाना प्रतिवेदित किया गया। उक्त अनियमितताओं के फलस्वरूप उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। विक्रेता द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक एवं समाधानकारक नही होना पाया गया। प्रकरण में यह पाया गया कि विपणन सहकार भंडार गुना द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड नंबर 36 को पुन: संचालन करने हेतु आज तक कोई भी आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत नही किया गया।
उक्त अनियमिताओं एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कण्डिका 16 (3) के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए विपणन सहकारी भंडार गुना को शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड नंबर 36 का आवंटन आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं