Breaking News

विश्‍व होम्‍योपैथिक दिवस पर 90 रोगियों का किया गया नि:शुल्‍क उपचार

विश्‍व होम्‍योपैथिक दिवस पर 90 रोगियों का किया गया नि:शुल्‍क उपचार

आयुष क्‍योर एप के बारे में दी गयी जानकारी 


गुना -विश्व होम्योपैथिक दिवस व डॉ.हेनिमन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल 2022 गुना जिले की सभी होम्योपैथिक संस्थाओं मे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 


शिविर का प्रारंभ होम्योपैथी के जनक डॉ. हेनिमन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। औषधालय राघोगढ़ में डॉक्टर अनूप सोनी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, महेंद्र उचारिया द्वारा 85 रोगियों का स्वास्थ परिक्षण कर उन्‍हें नि:शुल्क औषधीय वितरण की साथ ही आयुष क्‍योर एप के बारे मे जानकारी देकर डाउनलोड करवाया गया। 


औषधालय बरखेड़ा खुर्द मे डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता, डॉ.मानवेंद्र दोहरे (सीएचओ), यश शर्मा द्वारा 57 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान की व आयुष क्‍योर एप के बारे में जानकारी प्रदान कर डाउनलोड करवाया। औषधालय करैया में श्री भागीरथ जाटव (कम्पा.), श्री संतोष कुमार द्वारा 33 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं