सामाजिक न्याय विभाग द्वारा हितग्राहियों को प्रदाय किये ट्रायसाईकिल
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा हितग्राहियों को प्रदाय किये ट्रायसाईकिल, श्रवण यंत्र एवं एमआर किट
गुना -प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जलाभिषेक अभियान अंतर्गत आज 11 अप्रैल2022 को जिला स्तरीय शिविर का आयोजन जनपद पंचायत गुना की ग्राम पंचायत खेजरा में किया गया। शिविर में निम्नानुसार योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल/ श्रवण यंत्र/ एम.आर.किट क्षेत्रीय सांसद श्री के.पी. सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव एवं द्वारा प्रदाय किये गये।
इनमें ट्रायसाईकिल हेतु श्री नेपालसिंह रजक पुत्र श्री निरपत रजक निवासी कंचनपुरा गुना, श्री जगदीश कुशवाह पुत्र श्री नारायण कुशवाह निवासी खेजराचक, श्रीमती श्यामबाई पत्नि श्री तुलसीराम निवासी खेजराचक, श्री गणेशराम पुत्र श्री हीरालाल निवासी खेजराचक । श्रवण यंत्र हेतु श्री हरिराम कुशवाह पुत्र श्री तुलसीराम निवासी खेजराचक, श्री लालाराम ओझा पुत्र श्री भमरलाल निवासी खेजराचक, एम.आर.किट हेतु कु. प्राची जैन पुत्री श्री विशाल जैन निवासी नगरपालिका गुना, कु. महिया मेर पुत्री श्री योगेन्द्र मेर निवासी गुलाबगंज केन्ट तथा कु. सुनीता धाकड पुत्री श्री देवेन्द्र धाकड निवासी गुलाबगंज केन्ट को एमआर किट प्रदाय की गयी।




कोई टिप्पणी नहीं